कमजोरों के साथ नहीं होने दी जाएगी ज्यादती-पाठक

सूरतगंज बाराबंकी। रामनगर कस्बे से होते हुए रामनगर नगर पंचायत, तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण आए दिन हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। आम जनमानस के आवाहन पर नगर पंचायत रामनगर के चेयरयमैन रामशरण पाठक ने अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रशासन से मांग की थी। जिसके दृष्टिगत प्रशासन ने सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शुक्रवार सुबह राजस्व और नगर की टीम ने रास्ते की जमीन का सीमांकन किया। जिसके उपरांत नगर के कुछ गरीबों ने नगर के चेयरमैन रामशरण पाठक से गुहार लगाते हुए कहा कि कहीं मेरे घर की ओर विभाग अधिक जमीन न अधिग्रहित कर ले जिस पर आम जनमानस को विश्वास दिलाते हुए चेयरमैन संघ जिला अध्यक्ष रामशरण पाठक ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी गरीब के साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी इसके लिए आप लोग बेफिक्र रहें। इस दौरान उनके साथ पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, पूर्व सभासद पवन ओझा सहित नगर के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। आगे श्री पाठक ने कहा किसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी अधिकारी ने मनमानी की। तो उन्हें मजबूर होकर यूपी के मुखिया योगी से मिलकर रामनगर के हालात से अवगत कराएंगे।

Related Articles

Back to top button