नई दिल्ली:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने बुधवार को दावा किया कि पार्टी छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। राज्य की जनता कांग्रेस के शासन से खुश है और दूसरी बार मौका देने जा रही है।
सैलजा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 लाख लोगों को आवास देने का काम किया है। 40 लाख से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। पार्टी ने जो वादे जनता से किए थे उसे पूरा करके दिखाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लुभावनी बातें करती हैं, लेकिन जब कुछ देने की बात आती है तो पीछे हट जाती है। छत्तीसगढ़ में सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ, जिसमें 76 फीसदी आरक्षण कांग्रेस ने विभिन्न वर्गों को दिया। खुद राज्यपाल ने विधेयक पर दस्तखत करने की बात कही, लेकिन उन्हें पहले ही राज्य से हटा दिया गया। इस कारण आज भी ये विधेयक लंबित है। भाजपा नहीं चाहती है कि जिन लोगों का विकास में हिस्सा होना चाहिए, उन्हें हिस्सेदारी मिले।
सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम वन उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद रहे हैं। आज देश में वन उपज का सबसे बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ से आ रहा है। कांग्रेस ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की। राहुल गांधी जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं।