नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023-24 के दौरान इंटरमीडिएट कक्षाओं में पंजीकृत और वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा बुधवार, 22 नवंबर को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक स्कूलों को इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए परीक्षकों की योग्यता की फिर से जांच कर लें।
यूपीएमएसपी ने सभी सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है वे इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए उन्हीं शिक्षकों की तैनाती की जाए जो कि सम्बन्धित विषय के लिए अध्यापन कर रहे हैं और उनके विषय व कोड की अपलोड की गई जानकारी को फिर से जांच कर ली जाए। बोर्ड द्वारा प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी दशा में कोई भी शिक्षक गलत विषय में परीक्षक नियुक्त न हो सके और न ही अनर्ह शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो सके।
25 जनवरी से 9 फरवरी तक 2 चरणों होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
इससे पहले यूपी बोर्ड ने हाल ही में 17 नवंबर 2023 को नोटिस जारी करते हुए राज्य के विभिन्न मण्डलों के लिए इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा की थी। UPMSP के नोटिस के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 25 जनवरी से 9 फरवरी तक दो चरणों में किया जाना है। पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा, जिसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मण्डलों में इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।
इसके बाद 2 फरवरी से 9 फरवरी तक दूसरा चरण आयोजित किया जाना है। सेकेंड फेज में इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मण्डलों में आयोजित की जानी है।