प्रतिबंधित नौ वृक्षों कटान में पुनः जांच के आदेश

डिप्टी रेंजर हरख उच्चाधिकारियों को करते है गुमराह

बच्चों की कथन के मामले में जांच के आदेश पुनः जांच के आदेश
कोठी। थाना क्षेत्र के असौरी व इसरौली सारी में डिप्टी रेंजर हरख की ठेकेदारों से मिलीभगत से प्रतिबंधित 9 हरे छूल व नीम पेड़ के कटान के मामले में डिप्टी रेंजर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। मामले में हुई शिकायत पर रेंजर हरख ने पुनः दूसरे कर्मचारी से जांच कराने आदेश दिए हैं।
कोठी थाना क्षेत्र के असौरी गांव में तीन दिन पहले प्रतिबंधित आधा दर्जन से अधिक छूल के पेड़ के कटाकर ठेकेदार कटाकर उठा ले गया। मामले में डिप्टी रेंजर हरख वीर भगत व महिला वन रक्षक सीमा गौड़ ने
जांच की। लेकिन उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट देकर उन्हें गुमराह किया गया। हरख रेंजर प्रदीप सिंह ने रविवार को पुनः दूसरे अधिकारियों से जांच कराने के आदेश दिए हैं। क्योंकि उन्हें कर्मचारियों दो पेड़ों की सूचना दी है। वहीं इसरौलीसारी में प्रतिबंधित दो हरे नीम के पेड़ के कटान के मामले में पुनः जांच कराने को कहा है। बताया कि उन्होंने बताया कि दोनों मामले में भी जांच करेंगे

Related Articles

Back to top button