आरबीआई ने आर लक्ष्मी कांत राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को आर. लक्ष्मी कांत राव को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है। इससे पहले राव विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

रिजर्व बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि आर. लक्ष्मी कांत राव को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है। आरबीआई ने बताया कि कार्यकारी निदेशक बनाए जाने के पहले राव विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के तौर पर कार्यरत थे। वे अब बतौर कार्यकारी निदेशक जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम, सूचना का अधिकार अधिनियम (एफएए) और संचार विभाग का कामकाज संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि आर. लक्ष्मी कांत राव को रिजर्व बैंक में कार्य करने का तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों की निगरानी और उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्रों में काम किया है।

Related Articles

Back to top button