प्रशासन रामराज की उड़ा रहा खिल्ली-रविंद्र सिंह

सूरतगंज बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के बैनर तले भ्रष्टाचार के खिलाफ बाराबंकी जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में पांचवे दिन भी धरना रहा जारी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिरौलीगौसपुर तहसील में लेखपाल हिमांशु वर्मा के भ्रष्टाचार पर कोई अधिकारी संज्ञान नही ले रहा है। वही सिरौली गौसपुर में पूर्व में तैनात रहे अवर अभियंता सुनील चौधरी विद्युत विभाग के द्वारा क्षेत्र में कई जगह धन उगाही की गई। इसी तरह बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया गया है जिसकी शिकायतो पर विभाग पर्दा डालने के प्रयास में जुटा है। दरियाबाद ब्लॉक में ग्राम पचायत सचिव ताशीपुर उपकार सिंह की भ्रष्टाचार भी किसी से छुपा नहीं है। फिर कोई जिम्मेदार संज्ञान नही ले रहे। परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी अपने कानों में उंगली डालकर बैठे हैं। बगैर परमिट सड़कों पर वाहन चल रहे हैं। ऐसे कई मुद्दों को लेकर भ्रष्ट अधिकारी- कर्मचारियों के विरुद्ध जिला मुख्यालय गन्ना दफ्तर जनपद बाराबंकी में पांचवे दिन किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। सरकार रामराज की बात कर रही है तो वहीं सरकार के मंसूबों को अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने काम कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन में संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा,जिला संरक्षक लायक राम,वर्मा जिला महासचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव,तहसील अध्यक्ष फतेहपुर उमेश कुमार यादव,रेनू,पूनम,संगीता, फूलझारा, मालती, धर्मेंद्र सहित संगठन के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button