हमीरपुर : जलालपुर थानाक्षेत्र के बिवांर-सरीला मार्ग में बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता की गमी में शामिल होने जा परिवार व रिश्तेदार सवार थे। जिसमें 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायल महिलाओं को उरई मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
सरीला कस्बा निवासी 50 वर्षीय अहमद अली की मंगलवार शाम बीमारी के चलते मौत हो गई थी। घटना की सूचना के बाद कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में निवास कर रहे मृतक के पुत्र बफाती अली, 22 वर्षीय बहू फातिमा पत्नी मिस्बाहुल हक व बफाती की 32 वर्षीय साली चांदनी व इसका 10 वर्षीय पुत्र उबैद निवासी जूही नहरिया कानपुर कार में सवार होकर तड़के सरीला को निकले थे।
जलालपुर थानाक्षेत्र के बंगरा गांव के आगे रहटियां गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सरीला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उबैद पुत्र बबलू जूही नहरिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि बफाती, इसकी साली चांदनी, फातिमा व कार चालक 45 वर्षीय इस्राइल निवासी जूही नहरिया घायल हो हुए है। कार में रेहाना व बबलू भी सवार थे, जिन्हें मामूली चोंटे आई है। घायलों में बफाती व कार चालक इस्राइल को गंभीर हालत में निजी गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा गया है। चांदनी व फातिमा को उरई मेडिकल रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना के बाद जलालपुर पुलिस सीएचसी सरीला पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालपुर इंस्पेक्टर बृजमोहन ने बताया कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें 10 वर्षीय बालक की मौत हुई है।