राम नाम के रंग से रंगा मिश्रिख तीर्थकही शोभायात्रा तो कही सुंदर काण्ड व भंडारे से शुरू हुई दिन की शुरुवात

मिश्रिख/सीतापुर| जैसे जैसे अयोध्या में राम लला के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा नजीदक आ रही हैं वैसे वैसे प्रदेश के विभिन्न जनपद व कस्बों में राम नाम के जयकारे गूंजते नजर आ रहे हैं आपको बता दे 22 जनवरी को अयोध्या के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है आज अठ्ठासी हजार ऋषि मुनियों की तपोस्थली कहीं जाने वाली मिश्रिख तीर्थ नगरी राम नाम से साराबोर नजर आई तो वही अखिल भारतीय व्यापार मंडल मिश्रिख सीतापुर के तत्वधान में शोभा यात्रा निकाली गई जो दधिचि कुण्ड से शुरू हुई और कस्बे के विभिन्न जगहों से होकर निकली जिसमे राम भगवन सीताराम, राधा कृष्ण, की मनमोहक झांकियां सजाई गई तथा हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई साथ ही दूसरे दिन जगह जगह भंडारे व सुन्दर काण्ड का अयोजन किया गया जिसके अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा तीर्थ स्थल पर सुंदर कांड कराया गया है जिसके मुख्य अतिथि सांसद अशोक कुमार रावत रहे तथा क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव,ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय,मिश्रिख नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरि प्रसाद, व्यापार मण्डल महामंत्री सोनू सागर, प्रदीप सिंह, देवेश पाण्डे आदि लोग उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button