रामपुर। ट्रक ड्राइवर की तीन बच्चों की मां का एक झोलाछाप से इलाज कराते हुए इश्क हो गया। झोलाछाप मरीज को भगा कर ले गया। जबकि पति ट्रक ही चलाता रहा गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने झोलाछाप सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामला सैफनी थाना क्षेत्र के एक नगर से जुड़ा है। यहां का रहन वाला राम किशन ट्रक चालक है। वह ट्रक चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है। उसका कहना है कि करीब छह माह पहले उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। जिसका इलाज गांव के ही झोलाछाप से चल रहा था।इलाज के दौरान ही झोलाछाप ने ट्रक ड्राईवर की पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।पिछले छह माह से उसकी पत्नी को अपने साथ रहने का दबाव बना रहा था। पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ घर पर ही रहती थी। पीड़ित ने बताया कि 10 नवंबर को गाड़ी चलाकर अपने घर वापस आया तब पता चला कि पत्नी को झोलाछाप बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। जानकारी होने पर उसके होश उड़ गए थे। इस दौरान उसने आरोप लगाया कि पत्नी अपने साथ में 50,000 रुपये नकद तथा गहने जेवर भी अपने साथ ले गई।पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी थी लेकिन थाना पुलिस ने प्रार्थी कि रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण लेकर मदद की गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश के बाद थाना पुलिस ने झोलाछाप रामकिशन उर्फ छोटे पहलवान, भाई अकिंत कश्यप तथा अनिल कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।