बेहतर बनेगा जर्जर हो चुका रामनगर सआदत गंज मार्ग

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक का प्रयास ला रहा रंग,उम्मीद की किरण जगी

रामनगर। क्षेत्र वासियो के लिए नए साल में अच्छी खबर आई है।जल्द ही जर्जर हो चुकी रामनगर सआदत गंज सड़क के दिन बहुरेंगें।

इस साल सड़क बनेगी जिससे राहगीरों को उबड़ खबाड़ मार्ग से मुक्ति मिलेगी।तहसील मोड़ से लेकर परसा मोड़ तक निर्माण होगा।

रामनगर सआदत गंज मार्ग को बदोंसराय सफदर गंज रोड के परसा मोड़ पर जोड़ने वाली यह जरुरी सड़क पांच सालों से उबड़ खाबड़ व जर्जर है। इस पर निकलना किसी जंग लड़ने जैसा है।डामर तक कई जगह गायब हैं, केवल रोडे ही दिखते हैं।

विभाग का प्रयास सफलता की ओर : पिछले साल इसे लोक निर्माण विभाग खंड एक के अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी ने दस साल अनुरक्षण वाली योजना में विभाग के पास स्टीमेट बनाकर भेजा था मगर बजट ज्यादा होने से इसे स्वीकृति नहीं मिल सकी।

सड़क की खराब हालत व ग्रामीणों की लगातार मांग को देखते इस बार फिर इसे पांच साल अनुरक्षण वाली सड़क योजना में उन्होंने भिजवाया जिसकी लागत करीब 14 करोड़ है।प्रस्ताव व स्टीमेट स्वीकृत कर विभाग ने शासन भेजा है जंहा से जल्द मंजूरी की उम्मीद है। यह सड़क तहसील मोड़ से लेकर 16 किमी 800 मीटर तक आगे बनेगी।

पचासों गाँव को होगा लाभ : उक्त जर्जर मार्ग बन जाने से सड़क किनारे बसे लालूपुर, चन्दनापुर,भैसूरिया,ददौरा,घौखरिया,अनुप गंज ,सआदत गंज,विछ्लखा,काँप,चान्दामऊ आदि पचासो गाँवो की लाख आबादी को फायदा होगा। सड़क बनने के बाद लोग आसानी से सफदरगंज पंहुच कर अयोध्या व लखनऊ का सफर तय कर सकेंगे। रायबरेली की तरफ से आने वाले शिव भक्त कान्वरिए भी सुगमता से महादेवा मंदिर आएंगे।बीते शनिवार को लखनऊ से विभागीय अफसरों ने वीडीओ कांफ्रेसिंग से उक्त रास्ता देखा और फाईल शासन भेज दी जंहा निर्माण के बजट की मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है । जिले के अफसर आशान्वित हैं इसी लिए इसका टेंडर भी स्वीकृति की प्रत्त्याशा में कराने की तैयारी है ताकि पैसा आने पर जल्द कार्य प्रारम्भ हो सके।अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि विभाग का लगातार प्रयास जारी है।जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button