नई दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। वैश्विक हर्ष के समय में पुरानी कटुता, भेदभाव और मनमुटाव को भुलाकर एक समरस और एकाकार हिंदू समाज के नव निर्माण के लिए हमें आगे बढ़ना होगा।
प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले जारी वीडियो संदेश में आलोक कुमार ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को हो जाएगी। मुगलों, अंग्रेजों और उसके बाद स्वाधीन भारत की अपनी ही सरकारों से, कुल मिलाकर 500 वर्षों संघर्ष हुआ है। अब तो राम जी विराजमान हो रहे हैं। अभियान सफल हुआ है। अब यह समय है आगे देखने का, बीती ताहि बिसारने का। अपने ही दांतों से यदि जीभ कट जाए तो क्या कोई दातों को तोड़ता है। इसलिए जो कटुता का समय था, उसे भुलाकर पूरे समाज के साथ एक समरस वातावरण बना कर आगे बढ़ें।