रामकोट पुलिस ने बिलखते परिवार में बिखेर दी खुशिया

रामकोट सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को जागरुक करने एवम् सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग व गश्त हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशो के अनुपालन में थानाध्यक्ष रामकोट अरविंद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस टीम – अपराध निरीक्षक कौशलेश सिंह हे0का0 छेदी प्रसाद यादव हे0का0 राविन्द्र कुमार रावत म0आ0 स्वाति पाण्डेय को ड्यूटी के दौरान ग्राम बबुरी के पास एक 10 वर्षीय बालक इधर उधर घूमता भटकता हुआ मिला। जिसके पास पहुंचकर उसका नाम/पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शरफराज उर्फ इल्ला नि. रसडा, बलिया बताया जो किसी प्रकार से ट्रेन में बैठ जाने से यहां तक भटकता हुआ पहुंच गया था। बालक को सुरक्षित रखते हुए पुलिस टीम द्वारा जनपद बलिया से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालक के अचानक गुम हो जाने के संबंध में दिनांक 04.अक्टूबर 23 को थाना रसडा जनपद बलिया पर मु.अ.सं. 475/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत है। बालक के परिजन को यथास्थिति से अवगत कराये जाने पर बालक की मां व परिजन थाना उपस्थित आये जहां उन्हे बालक शरफराज अंसारी उर्फ इल्ला पुत्र खुर्शीद आलम उम्र करीब 10 वर्ष निवासी ग्राम बिहरा हरपुर थाना नगरा जनपद बलिया हाल पता पश्चिम मोहल्ला मकान नं0 – 63 वार्ड नं0 – 11 थाना रसडा जनपद बलिया को तस्दीक के उपरांत सकुशल सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button