रामकोट पुलिस ने गुमशुदा को सकुशल परिजनों से मिलाया

रामकोट सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग व गश्त हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में थानाध्यक्ष रामकोट बलवन्त शाही के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम चौकी प्रभारी कटीली उ0 नि0 समय सिंह हे0 क0 सजंय सोनकर क0 अर्जुन क0 निजाम हुसैन ,क0 नितिन कुमार द्वारा दर्ज सूचना के अनुसार गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलाया । बताये चले थाना क्षेत्र के ग्राम खैरेपारा निवासी गुड्डी पत्नी उमाशंकर के थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनका पति उमाशंकर पुत्र बलकिशुन उम्र 45 वर्ष 7 जनवरी को सुबह 11 बजे घर से खेत पर चारा लेने ठेलिया से गए थे।

काफी समय तक पति उमाशंकर के घर न आने पर परिजनों द्वारा जब खेत पर जाकर देखा गया तो उमाशंकर खेत पर नही थे । साथ ही ठेलिया मौके पर ही खड़ी थी, परिजनों द्वारा उमाशंकर की लगातार तलाश की गई लेकिन जब उमाशंकर नहीं मिले, तो गुड्डी पत्नी उमाशंकर के द्वारा थाना प्रभारी को गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया गया सूचना प्रकट थाना प्रभारी बलवन्त शाही द्वारा पुलिस टीम का गठन कर उमाशंकर की खोज प्रारम्भ की गई पुलिस टीम द्वारा किया प्रयास कुछ ही घण्टो में सफलता हासिल की गई और उमाशंकर को सकुशल थाना मितौली क्षेत्र सकुशल मिल जाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया । जिससे परिवार जनों में हर्ष की लहर दौड़ गयी ।

Related Articles

Back to top button