जहां भगवान ने बनाया था ‘रामसेतु’ आज वहां का दौरा करेंगे पीएम मोदी

रामनाथपुरम (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले रविवार को उस जगह जाएंगे जहां भगवान ने अपनी सेना के साथ रामसेतु का निर्माण किया था। पीएम मोदी अरिचल मुनाई बिंदु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री का सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वहां पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह सवा दस बजे पीएम मोदी श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा करेंगे।

कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है। यह धनुषकोडी में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर रावण के भाई विभीषण पहली बार भगवान राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। कुछ किंवदंतियाँ यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहाँ भगवान राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर और दक्षिणी राज्य में रामेश्वरम में श्री अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर का दौरा किया।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी

वहीं, अयोध्या के मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी। भव्य आयोजन को देखते हुए, जिसमें लगभग 8,000 वीआईपी मेहमान शामिल होंगे, उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने मंदिर और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। अपर महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि सरयू नदी पर नावों के जरिए गश्त की जा रही है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन लगाए गए हैं।

आज रामनगरी आएंगे सौ से अधिक विमान

एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि इस समय एयरपोर्ट प्रबंधन का सारा ध्यान सोमवार को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की ओर लगा है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथियों को लेकर पूर्व संध्या में ही सौ से अधिक विमान आने वाले हैं और इनमें से अनेक निजी विमान होंगे। इतनी बड़ी संख्या में विमानों का यहां खड़ा रखना संभव नहीं होगा और अतिथियों को उतारने के बाद ये विमान पास के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं कानपुर एयरपोर्ट पर खड़े किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button