राम लक्ष्मण की झांकी की आरती के साथ दो दिवसीय रामलीला का शुभारंभ

हमीरपुर : मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ले में गुरूवार की रात राम लक्ष्मण की भव्य झांकी की आरती के साथ दो दिवसीय रामलीला का शुभारंभ किया गया। रामलीला के पहले दिन कलाकारों ने पुष्पवाटिका का मंचन किया। वहीं बांदा से आए हास्य कलाकार ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को जमकर लोटपोट किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ले में दो दिवसीय रामलीला का आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया। गुरूवार की रात इस दो दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ। पिपरौंदा से आए कलाकार सुमित शुक्ला ने राम व सुरेशबाबू त्रिपाठी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई। रामलीला के पहले दिन कलाकारों के द्वारा पुष्पवाटिका का मंचन किया गया। इस दौरान राम लक्ष्मण की भव्य झांकी सजाई गई। जिसकी आरती कर रामलीला शुरू कराई गई। वहीं मुकेश राज एंड पार्टी के कलाकारों के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भक्ति गीतों में कलाकारों ने जमकर नृत्य किया और झांकियां प्रस्तुत की। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं बांदा से आए हास्य कलाकार योगेश अजूबा ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button