हमीरपुर : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मुख्यालय के कालपी चौराहा मुहल्ले में राम लक्ष्मण की झांकी सजाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने झांकी की आरती की और प्रसाद बांटा।
सोमवार की सुबह से ही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह दिखाई दिया। यह उत्साह लोगों का कम नही हुआ। रात में शहर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कराकर रामलला के आगमन की खुशियां मनाई गईं। हमीरपुर के कालपी चौराहा में युवाओं के द्वारा राम लक्ष्मण की झांकी सजवाई गई और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। रामलला की झांकी देखने के लिए अच्छी खासी लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं महिलाओं व पुरुषों ने राम और लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकारों की आरती की और आशीर्वाद लिया। देररात तक यह कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी छुटाई और लोग ढोल नंगाड़ों में झूमते नजर आए। इस मौके पर रामजी गुप्ता, मुकेश गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, मनीष गुप्ता, पंकज शिवहरे, स्वयंप्रकाश समेत तमाम युवाओं की टीम मौजूद रहे।