भए प्रगट कृपाला दीन दयाला के साथ मनाया गया राम जन्मोत्सव विमल वल्लभ महाराज

मोहम्मदपुर खाला (बाराबंकी)| मोहम्मदपुर खाला गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रात्रि में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण और राम जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भए प्रगट कृपाला दीन दयाला भजनों के साथ झूम उठे। वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया। नैमिष धाम से पधारे विमल वल्लभ महाराज ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं अन्य प्रसंगों पर सुनाई कथा भी सुनाई।तो कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लीला का वर्णन उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया है, वह आज भी प्रासंगिक है। राम जन्म,राम विवाह,कृष्ण जन्म सहित सुन्दर व्याख्यान किए। उन्होंने बताया कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई इस मौके पर भागवत के मुख्य यजमान केके बाजपेई सहित सुदीप बाजपेई, रविंद्र कुमार बाजपेई, अंकित बाजपेई (पिंटू) मनोज कुमार जायसवाल, अभिषेक बाजपेई, अनमोल बाजपेई, मनीष मिश्रा, संजय जयसवाल, आशीष सिंह, मयंक, सूरज बाजपेई, दीपू बाजपेई, सज्जन मिश्रा, संजय सिंह, हरिवंश बाजपेई,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button