मेरठ । किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने पर रालोद ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने मेरठ में गन्ना भवन पर धरना दिया। उन्होंने गन्ना भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने पांडव नगर स्थित गन्ना भवन का घेराव किया। गन्ना भवन में आयोजित धरने पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कई चीनी मिलों द्वारा किसानों को गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। करोड़ों रुपये चीनी मिलों पर बकाया चल रहे हैं। इस कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के घरों में शादी-ब्याह और अन्य आयोजन की तैयारियां ठप पड़ी है। मेरठ जनपद की किनौनी चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया रालोद कार्यकर्ताओं ने आगामी पेराई सत्र में 14 दिनों में गन्ने का भुगतान करने की मांग की।