हाईवे पर रैली निकाल किया जागरूक, दी यातायात नियमों की जानकारी

हमीरपुर : सोमवार को पीएनसी की टीम ने टोल प्लाजा से लेकर राठ मोड़ तक जागरूकता रैली निकाली और लोगों को यातायात नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियम संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।
टीम ने इस अभियान के तहत टीम ने राठ मोड़ से गुजरने वाले वाहनों में रिफलेक्टर टेप लगाए और यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। इस मौके पर वाहन चालकों को बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने संबंधी जानकारियां भी दी गईं। इस मौके पर पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोती प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में कारीडोर मैनेजर रामसिंह सैनी, प्लाजा मैनेजर वीरेंद्र चौधरी, सिक्योरिटी एसओ राजेश यादव, पेट्रोलिंग आफीसर देवेंद्र जायसवाल, अंकित शर्मा, पुनीत यादव व यातायात निरीक्षक हरवेंद्र सिंह ने कोहरे में हादसों को रोकने के उद्देश्य से तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया।

Related Articles

Back to top button