रैली निकाल विद्युत उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक

एक मुस्त समाधान योजना के बारे में दी गई जानकारी

योजना में सभी प्रकार के उपभोक्ता होंगे शामिल

बलिया। यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है। इसी क्रम में बुधवार को विद्युत उपखंड रसडा़ द्वारा नगर में रैली निकालकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। यह रैली विद्युत उपखंड रसडा़ से आरंभ हुई और नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विद्युत उपकेंद्र रसडा़ पर जाकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान पंपलेट, ध्वनि विस्तारक यंत्र से एनाउन्स कर एक मुस्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। यह योजना 8 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक कुल 54 दिनों तक तीन खण्डों में लागू की जाएगी। योजना का पहला चरण 8 से 30 नवम्बर, दूसरा चरण 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तथा तीसरा चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। इस योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत समस्त विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी -4बी (निजी संस्थान), एलएमवी – 5 (निजी नलकूप) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाए पर किश्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया। अवर अभियंता रसड़ा सत्यम कुमार गोंड ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई समाधान योजना सबसे अच्छी है । इस योजना में सभी प्रकार के उपभोक्ता शामिल है। यहा तक की विद्युत चोरी प्रकरण में भी छूट है। रैली में जेई सत्यम कुमार गोंड , एसडीओ अनिल कुमार, लाइनमैन विनोद टीपू, शंभू प्रसाद ,सुगंध कुमार,अनवारुल हक ,कृष्णा, शमशेर , गोविंद आदि कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button