रैली निकाल बच्चों ने मतदान के प्रति किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदान के लिए किया आह्वान

बागी बलिया तबे कहाई, घर-घर से जब वोट दियाई

बलिया। स्वीप नोडल अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करा रहे हैं। इसीक्रम में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन बालेश्वर मंदिर चौराहे पर किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, सतीश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज, गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज बलिया के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने विशाल जुलूस रैली में “लोकतंत्र मजबूत करें, घर से निकलकर वोट करें ” एवं “बागी बलिया तबे कहाई, घर-घर से जब वोट दियाई ” जैसे गगनचुंबी नारों के साथ शहर के बालेश्वर मंदिर चौराहे एकत्रित हुए। जहां पर स्वीप नोडल अधिकारी रमेश सिंह की उपस्थिति में संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के रंगकर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।

नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि 18 साल से ऊपर के युवा मतदान जरूर करें और अपने लोकतंत्र को मजबूत करें। नाटक में आनंद कुमार चौहान,ट्विंकल गुप्ता, अनुपम पांडे, राहुल चौरसिया, आयुषी तिवारी,शालिनी गुप्ता, धैर्य, रितेश पासवान आदि ने अपने शानदार अभिनय से लोगों को बांधे रखा। नाटक का लेखन एवं निर्देशन आशीष त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, सतीश चंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बैकुंठ नारायण पाण्डेय,गुलाब देवी महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता श्रीवास्तवा, गुलाब देवी की प्रधानाचार्या पूनम कुमारी,एलडी कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य अतुल तिवारी,ओम प्रकाश यादव, स्वीप कमेटी के सदस्य प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राकेश पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. इफ़्तेख़ार खान, श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय, आनंद मिश्रा, समीर पांडे,कुमार बृजेश, आरिफ इकबाल, दीपक राय इत्यादि के अलावा जनमानस दर्शकों की बहुत अधिक भीड़ रही l

Related Articles

Back to top button