रक्षामंत्री ने एकता दौड़ को हजरतगंज स्थित सरदार पटेल स्मारक पार्क से हरी झंडी दिखाई

लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर देशभर में आज का द‍िन राष्ट्रीय एकता दिवस घोष‍ित कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी द‍िखाई।

मौजूद रहे मंत्री और पदाधिकारी
रैली हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म होगी। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।

राजभवन परिसर के मुख्य भवन से सुबह सात बजे से रन फॉर यूनिटी रैली को रवाना किया गया। यह रैली राजभवन से निकलकर अलग-अलग मार्ग से होते हुए राजभवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर खत्म होगी। रैली में राजभवन के कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्य और विश्वविद्यालयों से शिक्षक, अधिकारी और छात्र- छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी ली जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सोमवार को इस संबंध में सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस मौके पर राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों व अन्य एजेंसियों के द्वारा मार्चपास्ट भी आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button