आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा…

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन को लेकर सोमवार (4 दिसंबर) को एक बड़ा फैसला लिया गया. राज्यसभा के चैयरमैन जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा का निलंबन खत्म कर उनकी सदस्यता बहाल कर दी.

निलंबन खत्म होने के फैसले पर अब AAP सांसद राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए अपनी सदस्यता बहाल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के चेयरमैन का धन्यवाद किया.

‘निलंबन खत्म कराने को लगानी पड़ी सुप्रीम कोर्ट में गुहार’

उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”11 अगस्त 2023 को मुझे राज्यसभा से निलंबित किया गया था. अपने निलंबन को खत्म कराने के लिए और सदन के भीतर जाकर आपकी आवाज उठाने के लिए मुझे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. न्याय के मंदिर जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी.”

AAP सांसद ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने मेरे निलंबन के संदर्भ में जो याचिका दायर की थी, उसकी संज्ञान लेकर उसमें हस्तक्षेप किया. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मेरा निलंबन खत्म हुआ. आज संसद भवन के भीतर एक प्रस्ताव लाकर मेरे निलंबन को खत्म किया गया. 115 दिनों तक मुझे निलंबित रखा गया. इन दिनों में मैं कोई सवाल सरकार से नहीं पूछ सका, लेकिन मुझे खुशी है कि 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन खत्म हुआ.”

‘लोगों ने दी इन लोगों से मुकाबले की हिम्मत’

राघव चड्ढा ने कहा, ”इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के चैयरमैन का शुक्रिया अदा करता हूं. इन 115 दिनों के निलंबन के दौरान जनता से मुझे दुआएं, आशीर्वाद और प्यार मिला. जनता ने मुझे हिम्मत दी लड़ाई लड़ने की, डटे रहने की और इन लोगों से मुकाबला करने की. मैं आपके दुआओं, आशीर्वाद, प्यार के लिए आपका धन्यवाद करता हूं.”

Related Articles

Back to top button