राज्यसभा सदस्य ने छात्रों को दी नमो ऐप की जानकारी

हमीरपुर: नमो ऐप डाउनलोड एवं विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कस्बे के श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें नमो ऐप से जोड़ा तथा विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की। कार्यक्रम में उपसभापति कोऑपरेटिव संतोष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, डीसीडीएफ चेयरमैन जितेंद्र सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में जीआईसी सरीला के प्रधानाचार्य अजीत सिंह व जीआईसी मुस्करा के प्रधानाचार्य केएल गौतम उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सांसद बाबूराम निषाद से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा उनके वेतन से कटौती किया गया लगभग 31 माह का नवीन पेंशन योजना से किया गया उनका अंशदान उनके प्रान खातों में जमा न किए जाने के विषय में अवगत कराया। सांसद ने शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से सुना और अति शीघ्र समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button