हमीरपुर। सदन में राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन स्थापित करने मांग के साथ साथ मानिकपुर से नई दिल्ली तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाए जाने की मांग की है। उनकी इस मांग से जिले के लोगों में खुशी छा गई।
सदन में बोलते हुए राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने कहा कि हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन न होने से लोगों को गैर प्रांत से आने जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे मजदूर तबके के लोगों को रोजी रोटी कमाने में भी समस्या आती है। इस मामले को लेकर राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने सदन में कहा कि बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जनपद है और हमीरपुर जनपद अब अपने दो सौ वर्ष भी पूरा कर चुका है। लेकिन रेलवे परिवहन की विभिन्न सुविधाओं से आज भी वंचित है। रेलवे स्टेशन न होने के कारण यहां के लोगों को खासी परेशानी होती है और तमाम समस्याओं से भी हमीरपुर जनपद ग्रसित है।
उन्होंने प्रतिदिन एक सुपरफास्ट ट्रेन मानिकपुर से दिल्ली बाया चित्रकूट, बांदा, रागौल, सुमेरपुर, हमीरपुर, घाटमपुर कानपुर होते हुए दिल्ली तक संचालित करने की मांग की है। जिससे लोगों की आर्थिक समृद्धि हो सके। राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा है कि बुंदेलखंड में कटीले पेड़ों की ज्यादा भरमार है। इसलिए उनके स्थान पर फलदार पौधे लगाए जाएं। ताकि यहां की गरीब जनता गैर जनपद में जाकर फलों का व्यापार कर अपना विकास कर सके। राज्यसभा सदस्य की इन मांगों पर जिले के लोगों ने तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि सुपरफास्ट ट्रेन मानिकपुर से दिल्ली तक संचालित होगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगा। इसके साथ ही हमीरपुर में लोगों की रेलवे स्टेशन बनने की भी उम्मीद बढ़ गई है।