2024 में घोषित प्रत्याशियों की विजय के साथ भाजपा जनपद में रचेगी इतिहास: राजेश शुक्ला

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा सीतापुर जिले से जुड़ी चारों लोकसभा सीटों पर सांसद राजेश वर्मा, धौरहरा सांसद रेखा वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,मिश्रित सांसद अशोक रावत तथा मोहनलालगंज सांसद केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर को पुनः भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी प्रत्याशियों एवं शीर्ष नेतृत्व को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि हमारे चारों सांसदों ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार गरीब कल्याण की योजनाओं पर निरंतर कार्य किया जिससे जनपद का जन-जन भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हुआ है उन्होंने बताया कि हमारे चारों सांसदों ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का बखूबी पालन किया एवं जनपद में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये जिससे पार्टी ने उनको पुनः प्रत्याशी बनाकर विश्वास कायम रखा है।

जिला अध्यक्ष ने सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील की है कि आज से ही तन मन धन से सभी लोग चुनाव में लग जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को इतने भारी बहुमत से विजई बनाने के लिए प्रयास करें कि इस बार के जीत के मार्जिन को लोग सदियों तक याद रखें। राजेश शुक्ला ने यह भी बताया की इस बार 2024 में भारत विश्व गुरु बनने के कगार पर खड़ा है ऐसे में यह चुनाव न होकर राष्ट्रीय यज्ञ है और इस राष्ट्रीय यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराना भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का धर्म है। उन्होंने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में भारत को देना हम सब भारतवासियों का कर्तव्य भी है।

Related Articles

Back to top button