राजस्थान चुनाव परिणाम 2023…

राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इन राज्यों में बसपा, रालोद भी ताल ठोक रही है. इनमें यूपी से लगती राजस्थान की भरतपुर सीट पर सबकी नजरें हैं. राजस्थान में रालोद इंडिया के घटक दल के तौर पर केवल इसी सीट पर चुनाव लड़ रही है.

अब तक छह राउंड की काउंटिंग में इस सीट पर रालोद आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार हैं. भरतपुर पर रालोद के सुभाष गर्ग मैदान में हैं. जबकि बसपा के उम्मीदवार गिरीश चौधरी हैं. विजय बंसल बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रालोद चीफ जयंत चौधरी ने पूरा दमखम लगा दिया था.

भरतपुर सीट पर रालोद काफी मजबूत

राजस्थान में वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी का दबदबा देखने को मिलता है, लेकिन भरतपुर सीट का समीकरण कुछ अलग है. यहां पर रालोद काफी मजबूत है. राष्ट्रीय लोकदल ने राजस्थान में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को मात दी थी. तब भी रालोद के लिए डॉ. सुभाष गर्ग मैदान में थे जबकि बीजेपी की ओर से विजय बंसल ने चुनाव लड़ा था.

2018 में मिली थी बड़ी जीत

राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग को 52,869 वोट मिली थी. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार रहे थे. विजय बंसल को 37,159 मत मिले थे. इससे पहले 2008 और 2013 में लगातार इस सीट पर दो बार बीजेपी को जीत मिली थी. राष्ट्रीय लोकदल विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है. ऐसे में ये सीट कांग्रेस ने रालोद को दी थी. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस सीट पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की नजरें भी टिकी हुई हैं.

Related Articles

Back to top button