राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना जारी…

जयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह आठ बजे शुरु हो गई। 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच शुरु हुई । सबसे पहले उम्मीदवारों एवं पर्यवेक्षकों के समक्ष स्ट्रांग रुम को खोला गया और डाक मतपत्रों की गिनती शुरु की गई। मतगणना शुरु होने से पहले सुबह पांच बजे मतगणनाकर्मियों को मतगणना टेबल का आवंटन किया गया।


डाक मतपत्रों के जरिए चार लाख 66 हजार 881 मत पड़े, इनमें सुबह आठ बजे तक प्राप्त मतपत्रों की गिनती शुरु कर दी गई। इसके बाद साढ़े आठ बजे इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतपत्रों की गिनती शुरु होगी। इस चुनाव में इ्रवीएम के जरिए तीन करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मत प़ड़े। इनमें दो करोड़ तीन लाख 83 हजार 757 पुरुष मतदाताओं जबकि एक करोड़ 88 लाख 27 हजार 294 महिला मतदाताओं के मत शामिल है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2552 टेबलों पर 4180 राउंड में की जायेगी। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कवरेज होगी और मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी रुझान जारी किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जायेगी तथा दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल बनाए गये है जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट एवं ईवीएम की मतगणना के लिए की गई है।

गुप्ता ने बताया कि ईवीएम की मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रोऑब्जर्वर मौजूद है। इसी प्रकार, पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रोऑब्जर्वर रहेगा। माइक्रोऑब्जर्वर केन्द्र सरकार के विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद है।

मतगणना में सबसे अधिक 34 राउंड शिव विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होगें। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल के बाहर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना कार्मिक परिणाम घोषित होने के बाद ही आरओ की अनुमति से मतगणना हॉल छोड़ेंगे।

मतगणना केंद्र के अंदर आयोग के पर्यवेक्षकों और काउंटिंग डेटा प्रसारित करने के आधिकारिक उपयोग के लिए आवश्यक उपकरणों के अतिरिक्त किसी भी मोबाइल फोन, आई-पैड, लैपटॉप अथवा किसी भी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग उपकरण की अनुमति नहीं होगी

Related Articles

Back to top button