शिक्षित होने का अवसर देता है राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय

श्रीमती फुलेहरा स्मारक पीजी कालेज में कार्यशाला का हुआ आयोजन

रसड़ा (बलिया)। श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला महाविद्यालय कमतैला रसड़ा में शनिवार को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के देख-रेख में एक कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी मुक्त विश्वविद्यालय प्रयाग राज प्रो.एस कुमार व क्षेत्रीय समन्वयक आजमगढ़ डाँ. प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज उप्र का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है। जिसका कार्य क्षेत्र पूरे उत्तर प्रदेश में है तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा को प्रभावी बनाने का का यह कार्य करती है। कालेज के प्राचार्य डाँ.विनय गिरि ने कहा कि राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय परंपरागत शिक्षा देने की प्रक्रिया में शिक्षा से वंचित आम लोग को राह दिखाती है और शिक्षित होने का अवसर देती है। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष पांडेय, हीरालाल यादव, रवि प्रकाश राव, शैलेन्द्र पांडेय, मीना, सुनैना गुप्ता, सुमन, सपना पांडेय, राजेश तिवारी, गोपाल सिंह सुरेन्द्र नाथ पांडेय आदि रहे।

Related Articles

Back to top button