हमीरपुर : राजर्षि टंडन मुक्त विवि प्रयागराज के परीक्षा केंद्र पीजी कॉलेज कुछेछा में सामूहिक रूप से नकल हो रही है। परीक्षार्थी मोबाइल से लेकर मॉडल पेपर और गाइडें लेकर परीक्षा केंद्रों में पहुंच रहे हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा। कॉलेज की प्राचार्य ने इस प्रकरण में केंद्र की समन्वयक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
एक तरफ शासन नकलविहीन परीक्षाएं कराने का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ राजर्षि टंडन मुक्त विवि की परीक्षाओं में खुलेआम सामूहिक रूप से नकल कराई जा रही है। वायरल वीडियो में परीक्षार्थी कक्षों के अंदर बैठकर मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र हल करते दिख रहे हैं। कुछेक परीक्षार्थी मॉडल पेपर और गाइडें लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर बैठे हैं। इस वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ.शीराज खान ने बताया कि उन्होंने 20 जून को परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया तो उसमें सामूहिक रूप से नकल होती हुई मिली। केंद्र की समन्वयक भी मौके पर नहीं थी। परीक्षार्थियो के पास मोबाइल, परीक्षा से संबंधित किताबों के साथ परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। परीक्षा कक्ष में कोई कक्ष निरीक्षक नियुक्त नहीं था। परीक्षा जैसे गंभीर/संवेदनशील आयोजनों में समन्वयक द्वारा हीला-हवाली की जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए प्राचार्य ने समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.वंदना कुमारी से स्पष्टीकरण तलब किया है।