पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में जगह-जगह यात्रा पर हैं। इस बीच, राजद (RJD) के एक विधायक ने उनकी समस्या बढ़ा दी है। दरअसल, विधायक ने केके पाठक को लेकर अटपटा बयान दिया है।
राजद विधायक मुकेश रौशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केके पाठक बिहार के महा मूर्ख मंत्री हैं। वह सीएम और शिक्षा मंत्री से ऊपर हैं, बिहार में अगर कोई मूर्ख मंत्री है तो वह केके पाठक हैं। वह अपने पैर के नीचे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को रखते हैं।
केके पाठक ने नहीं मानी सीएम नीतीश की बात
राजद विधायक ने आगे कहा कि सीएम नीतीश ने विधानसभा में कहा था कि स्कूल साढ़े नौ बजे से चलेगा लेकिन उसके बावजूद साढ़े आठ बजे शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। ऐसे में केके पाठक के आगे सीएम की बात की कोई वैल्यू नहीं है। इसलिए, कोई मूर्ख मंत्री हैं तो वह केके पाठक हैं।
विधायक ने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान राजद ने उनका ठीक से इलाज किया, उनके सभी फैसलों को नकार दिया था। बता दें कि आज भी केके पाठक को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
सदन के बाहर भी दिखा विधायकों का गुस्सा
राजद विधायकों ने नीतीश कुमार की एनडीए सरकार को जमकर घेरा। इतना ही नहीं, सदन के बाहर भी राजद विधायकों का गुस्सा देखने को मिला।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायकों ने कहा कि केके पाठक शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं, उनकी वजह से कई टीचर अवसाद ग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केके पाठक ने सीएम नीतीश की बात की अवहेलना की है। यह सदन के साथ पूरे बिहार की भी अवहेलना है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।