तेज हवा के साथ बारिश से गिरी धान की फसल, किसानों को हुआ भारी नुकसान

औरैया । जनपद में सोमवार से तेज हवा के साथ हुई बारिश से तैयार धान की फसलें खेतों में गिर गईं। वहीं रात में रुक-रुक कर हो रही बारिश की फुहारों से गिरी फसलों की बालियों नुकसान देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। वहीं इसका उत्पादन पर खासा प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

लगता है अन्नदाताओं से भाग्य ही नाराज है। रोपाई के समय समितियों से खाद गायब थी। किसान फसल तैयार करने में किसी तरह सफल होते की सोमवार शाम से मौसम ने ऐसा तांडव मचाया कि सैकड़ों बीघे धान की फसल खेतों में गिर गए। अगैती प्रजाति के धान के फसल की तो कटाई भी शुरू हो गई थी। लेकिन मौसम के रुख में बदलाव से किसान परेशान हैं जिस खेत में धान की बालियां सही लगी थीं वह तो गिर गई। अगर अब लगातार बारिश हुई तो खेतों में जल जमाव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में कटाई में दिक्कत होगी। जिससे उत्पादन पर खासा प्रभाव पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button