24 घण्टे के अंदर हो सकती बारिश

बलिया। मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने वाला है। मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादल एवं हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग पटना ने जताया है। आपको बता दे कि मंगलवार व बुधवार की रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ एवं दिन के तापमान में वृद्धि हो गई। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना की माने तो एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। जिसके प्रभाव से अगले 24 घण्टे तक तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। इस दौरान जिले में तेज हवा व गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के दौरान ओले की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग पटना के निदेशक आशीष कुमार ने दी। बताया कि किसान भाई अपने खेतों की तैयारी मौसम के मिजाज को देखते हुए करें।

Related Articles

Back to top button