हमीरपुर : कोरोना काल के बाद शुरू हुई रेल की यात्री गाड़ियों में बढ़ाए गए किराए को रेलवे ने वापस लेकर पैसेंजर ट्रेनों में पुराना किराया लागू कर दिया है। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
कोरोना काल के पूर्व पैसेंजर ट्रेन का किराया कस्बे से कर्वी के लिए 30, बांदा के लिए 20, घाटमपुर के लिए 10, कानपुर के लिए 25 रुपए था। कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में जब इसको शुरू किया गया तो बढा हुआ किराया लिया गया। बढे किराए में कानपुर के 50, घाटमपुर के 35, बांदा के 35, तथा चित्रकूट धाम कर्वी के 60 रुपए वसूले जा रहे थे। फरवरी माह में रेलवे ने बढ़े किराए को वापस लेकर पैसेंजर ट्रेनों में पुराना किराया लागू किया है। दैनिक यात्री बबलू वर्मा, राजकुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, महेश गुप्ता, कमल किशोर ने कहा यह राहत भरा कार्य है। इसका लाभ कानपुर से मानिकपुर तथा मानिकपुर से कानपुर एवं कानपुर से खजुराहो तथा खजुराहो से कानपुर के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की यात्रियों को मिलने लगा है।