स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न व कार्य कुशलता परखी
बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के फेफना- इन्दारा दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत रसड़ा-रतनपुरा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के अंतर्गत दूसरी रनिंग लाइन का निर्माण का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सोमवार को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एससी श्रीवास्तव एवं मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले रसड़ा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युतीकृत दोहरी रेल लाइन के मानक के अनुरूप संरक्षा अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम सहित रसड़ा-रतनपुरा रेलखण्ड को जोड़ने वाली लाइन के ट्रेलिंग प्वाइंट आदि का गहन निरीक्षण किया। वहीं स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी। तदुपरान्त रसड़ा की लाइन नम्बर 03 से मोटर ट्राली द्वारा रसड़ा-रतनपुरा रेल खण्ड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ट्रैक फिटिंग्स, बैलास्ट लेवलिंग, लाइनर एवं ट्रैक से सिगनल पोस्टों की मानक दूरी का मापन किया। इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त राजमलपुर हाल्ट पहुँचे और हाल्ट का दोहरीकरण के मानकों का निरीक्षण किया। उन्होंने रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पैनल, पावर सप्लाई रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, नवनिर्मित प्लेटफार्म-02 के क्लियरेंस की जाँच की तथा फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट एण्ड क्रासिंग निरीक्षण किया। गेज टेस्टिंग करके फेल सेफ प्रणाली की जाँच की।
इस मौके पर मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर सुरेश कुमार, मुख्य सिगनल इंजीनियर आरके सिंह, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी आशीष पाण्डेय, महाप्रबंधक विद्युत (रेल विकास निगम लिमिटेड) एसपीएस यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (रेल विकास निगम लिमिटेड) विकास चन्द्रा, प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रेल विकास निगम लिमिटेड) कमल नयन, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राकेश रंजन, मंडल इंजीनियर पीपी कुजूर, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनयर (सामान्य) पंकज केशवानी, अपर महाप्रबंधक (रेल विकास निगम लिमिटेड) आशुतोष शुक्ला आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट…
फेफना से रसड़ा तक पहले ही चालू हैं लाइन
बलिया। फेफना से रसड़ा तक का खंड अक्टूबर 2022 में पहले ही चालू हो चुका है। अब रसड़ा से इंदारा तक संचालन के लिए संरक्षा निरीक्षण किया जा रहा है। इन लाइनों के दोहरीकरण से भीड़भाड़ वाले उत्तर मध्य रेलवे मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा।
इनसेट…
रतनपुरा-इन्दारा रेल खण्ड के दोहरीकरण का 05 को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण
बलिया। रेल संरक्षा आयुक्त 05 मार्च को रतनपुरा-इन्दारा रेल खण्ड के दोहरीकरण का निरीक्षण तथा इन्दारा-रसड़ा विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल भी करेंगे। रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।