रेलवे कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस…

उरई। भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षक संघ के आह्वान पर सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को काला दिवस मनाया। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। काम पर जाने से पहले वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सिग्नल के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।

संगठन के डेलीगेट संजय रायकवार ने कहा कि रात में सिग्नल फेल होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए नाइट फैलियर गैंग की स्थापना की जाए। सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों के लिए रिस्क और हार्ड एलाउंस घोषित किया जाए। दीपक गुप्ता ने कहा कि रेलवे ट्रैक के किनारे लगे सिग्नल टावर पर काम के दौरान टकराने से होने वाली एसएसई, ईएसएम व हेल्पर की रनओवर की घटनाएं रोकी जाए।

श्रम कानूनों का उल्लंघन बंद किया जाए और कम के आठ घंटे निर्धारित किए जाए। संगठन पांच साल से इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रह, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके कारण आज काला दिवस मनाने को मजबूर हुए हैं। इस दौरान आदित्य,. कृष्ण पाल, नबी मुहम्मद, अलीउद्दीन, इंद्रसेन, शैलेंद्र, सुनील त्रिपाठी, ब्रह्मा देवी, विजय, भरत, चंदन सिंह आदि मौैजूद रहे।

Related Articles

Back to top button