राहुल गांधी का भाजपा पर हमला

 नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने खाली पदों को नहीं भरने को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं के लिए नौकरियों के बंद दरवाजे खोलना ही इंडी गठबंधन का संकल्प है। 

मोदी रोजगार नहीं देना चाहते

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की मंशा रोजगार देने की नहीं है। एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में राहुल ने कहा, “देश के युवा, एक बात नोट कर लें। नरेंद्र मोदी का इरादा रोजगार देना नहीं है। नए पद बनाना तो दूर, वह केंद्र सरकार के खाली पदों को भी नहीं भर रहे।”

लाखों पद आज भी खालीः राहुल

राहुल (Rahul Gandhi attacks BJP) ने कहा कि संसद में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो 78 विभागों में 9,64,000 पद खाली हैं। अगर अहम विभागों पर ही नजर डालें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और गृह मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं। 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार के पास इसका जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30 फीसदी से ज्यादा पद खाली क्यों हैं?

युवाओं की किस्मत का सूर्योदय होगा…

राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्थायी नौकरी देने को बोझ समझती है और ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है, जहां न तो सुरक्षा है और न ही सम्मान। कांग्रेस नेता ने कहा कि खाली पद देश के युवाओं का अधिकार हैं और हमने उन्हें भरने के लिए एक ठोस योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का संकल्प है कि हम युवाओं के लिए नौकरियों के बंद दरवाजे खोलेंगे।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का अंधकार दूर कर युवाओं की किस्मत का सूर्योदय होगा।

Related Articles

Back to top button