सुल्तानपुर कोर्ट नहीं पहुंचे राहुल गाँधी -समन जारी

उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पेश हो सकते हैं. वायनाड सांसद राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज कराया है. मामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा था. मुकदमा दीवानी न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है

कांग्रेस नेता वायनाड सांसद राहुल गांधी को शनिवार को यूपी के सुल्तानपुर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना था. कोर्ट के आदेश के बाद भी शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदालत में हाजिर नहीं हुए मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. एमपी-एमएमए की विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ दोबारा समन जारी करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी 2024 की तिथि नियत की है

Related Articles

Back to top button