राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस सरकार आते ही देंगे किसानों को एमएसपी की गारंटी…

शाजापुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जाएगी। गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में अपना संबोधन दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी उनके साथ उपस्थित रहे। उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 90 फीसदी लोग हैं।

देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी इन वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। ये सामाजिक अन्याय है, जो देश की लगभग हर संस्था में हो रहा है। जातिगत जनगणना सामाजिक अन्याय के खिलाफ क्रांतिकारी कदम होगा।

कांग्रेस नेता गांधी ने नुक्कड़ सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आप दिन भर मोबाइल पर रहो, जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ। यहां उस समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब कुछ लोगों ने गांधी के सामने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इन लोगों को देख कर गांधी गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे।

इसी दौरान कुछ लोगों ने गांधी को आलू देने की कोशिश की, तो गांधी ने वो आलू उनसे ले लिए और उन्हें धन्यवाद दिया। गांधी ने पेपर लीक को लेकर भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के बच्चे कई साल मेहनत कर पढ़ाई करते हैं, लेकिन जैसे ही परीक्षा केंद्र में पेपर देने जाते हैं, तो वहां अमीरों के बच्चों के पास मोबाइल में पहले से ही पेपर आ जाता है, परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है। आज गरीबों के बच्चों के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button