मलिहाबाद,लखनऊ। लखनऊ हरदोई हाईवे का काम तो प्रगति पर है लेकिन एनएचआइ विभाग की लापरवाही के कारण रहीमाबाद में एक रूट पर आवागमन के कारण भारी जाम से राहगीरों को समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पूरा दिन लोग जाम में घंटो फंसे रहते हैं। स्थानीय पुलिस किसी तरह से जाम को खुलवाकर लोगों को रवाना करती है।
दो दिनों से रहीमाबाद चौराहे पर एक तरफ का रुट बंद कर दिया गया था। जिसके कारण एक तरफ से आवागमन में जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण घंटों जाम लगा रहने की वजह से राहगीर भारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। रहीमाबाद के लोगों ने बताया कि विभाग ने एक तरफ का रूट बंद कर रखा है और कोई काम भी नहीं किया जा रहा है। एक तरफ से आवागमन के कारण पूरा दिन रहीमाबाद में घंटों जाम लगा रहता है। शुक्रवार सुबह काफी देर तक जाम लगा होने के कारण स्थानी पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया लेकिन दोपहर में वही समस्या फिर उत्पन्न हो गई। शाम को भी भारी जाम लग गया। एंबुलेंस मरीज लेकर जा रही थी वह जाम में ही फंस गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह से जाम को खुलवाकर एम्बुलेंस को निकलवाया। जाम की समस्या से राहगीर तथा स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। एनएचआइ विभाग की इस लापरवाही के चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।