आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित कर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें अधिकारी : डीएम

बदायूँ : संपूर्ण समाधान दिवस में हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों से आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित करने व प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। वहीं तहसील परिसर में आयोजित पोषण पखवाड़े में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व नवजात बच्चों का अन्नप्राशन भी किया।
तहसील दातागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में से एक है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।…

Related Articles

Back to top button