दीदी स्मृति के प्रयास से गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना व निहालगढ़ में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी

अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना व निहालगढ़ रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। केंद्रीय मंत्री की मांग पर रेलवे बोर्ड ने चार एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही यहां के यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेगी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए रेलवे सुविधाओं में लगातार बढ़ाेत्तरी के लिए प्रयासरत हैं। अब तक प्रभु श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा व महाकाल के दरबार उज्जैन जाने के लिए यहां से सीधे ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। इससे यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। लखनऊ व प्रयागराज रेलवे स्टेशन जाने पर ही उक्त शहरों के लिए ट्रेन की सुविधा मिलती थी। दीदी स्मृति की मांग पर रेलवे विभाग ने उदयपुर से पाटली पुत्र को जाने वाली 19669 एवं 19670 हम सफर एक्सप्रेस का ठहराव जगदीशपुर के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 19313 एवं 19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस के ठहराव को भी स्वीकृति मिली है। 13257 एवं 13258 दानापुर-आनंद बिहार एक्सप्रेस अमेठी व गौरीगंज तथा 14863 एवं 14864 वाराणसी से जोधपुर को जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति मिली है। जल्द ही सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी होने लगेगा। जिसका सीधा लाभ अमेठी की जनता को मिलेगा।

इनसेट:—–

इन्हौना क्षेत्र की जनता को मिली निराशा।
तिलोई अमेठी।
विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत इन्हौना कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन अकबरगंज में बरूणा एक्सप्रेस, सहित अन्य कई ट्रेन के ठहराव के लिए इन्हौना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता सहित भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद ईसमृति इरानी को अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल पाई है जिससे क्षेत्र की जनता निराश हैं।

Related Articles

Back to top button