एक केंद्र में हुई 150 क्विंटल गेहूं खरीद, अधिकांश केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

हमीरपुर : कस्बे में आधा दर्जन सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खुले हुए हैं। एक माह बीत जाने के बाद भी सिर्फ एक ही केंद्र में गेहूं की खरीद शुरू हो सकी। अभी अन्य केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं गल्ला मंडी आढ़तियों द्वारा फुटकर गेहूं को कम दामों में खरीदा जा रहा है। शनिवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा ने गल्ला मंडी का निरीक्षण किया था। लेकिन आढ़तियों द्वारा किसानों का गेहूं कम दामों में खरीदा जा रहा है।

कस्बे में पीसीएम, पीसीयू, आरएफसी, एफसीआई, क्रय विक्रय, नैफेड आदि केंद्र संचालित है। एक मार्च से गेहूं केंद्रों में खरीद शुरू हो गई थी। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया गया है। एक माह बीत जाने के बाद भी केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी है। गल्ला मंडी में स्थित आरएफसी के केंद्र प्रभारी राजेश ने बताया कि उनके केंद्र में पहले दिन 150 क्विंटल गेहूं की खरीद हो गई है। जबकि अधिकांश केंद्रों में खरीद शुरू नहीं हुई है। वहीं धनौरी गांव में स्थित सहकारी समिति में भी अभी तक कोई खरीद शुरू नहीं हुई है। धनौरी गांव निवासी परमेश्वरी दयाल ने बताया कि तीन दिन पहले आनलाइन आवेदन किया था। लेकिन अभी तक उनका गेहूं नहीं खरीदा गया है। बताया कि केंद्र में पूछा तो वह पांच अप्रैल को गेहूं की खरीद करने की बात कर रहे हैं। जबकि एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापक चंद्रभान सिंह ने बताया कि अभी किसानों का गेहूं हल्का गीला है। इस संबंध में मंडी सचिव रवि कुमार ने बताया कि सभी आढ़तियों को हिदायत दे दी गई है। कोई भी आढ़ती फुटकर गेहूं नहीं खरीदेगा।

Related Articles

Back to top button