सोने चांदी के गहने साफ करने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से हुई टप्पेबाजी

सावधान सोने चांदी के गहने साफ कराने के चक्कर में कहीं आप भी ना हो जाएं टप्पेबाजों का शिकार।बुधवार दोपहर को रहीमाबाद के भटपुरवा गांव में एक बुजुर्ग महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। टप्पेबाज ने सोने चांदी के जेवरातों को साफ करने का झांसा देकर सोने की टप्स लेकर फरार हो गया। लोगों को जब यह पता चला तो सब दंग रह गए।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे के भटपुरवा गांव में बुधवार को एक अज्ञात बाइक सवार आया। वह घर-घर जाकर महिलाओं से बताया कि वह एक कंपनी की तरफ से आया है और सोने-चांदी के गहने फ्री में साफ करता है। विश्वास करके कई महिलाओं ने अपनी चांदी की पायल, पाजेब सहित जेवरातों को उस व्यक्ति से साफ करवाया। वहीं गांव की ही रहने वाली राजरानी पत्नी स्वर्गीय जगन्नाथ ने भी अपनी सोने की टप्स को साफ कराने को दिया। आरोपी बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उसकी सोने की टप्स लेकर फरार हो गया। लोगों को जब इसकी भनक लगी तो गांव के लोगों ने उसे गांव में तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। टप्पेबाजी की घटना सुन लोग दंग रह गए। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि टप्स की कीमत लगभग पच्चीस से तीस हजार थी। हालांकि पीड़ित बुजुर्ग महिला ने इस मामले में रहीमाबाद पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस गांव आकर भटपुरवा धाम पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाले तो आरोपी का सुराग लग सकता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की इस तरह की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है अगर ऐसा हुआ है तो जांच होगी।

Related Articles

Back to top button