पंजाब की अमन, शांति व भाईचारे का प्रतीक बनेगा मां बगलामुखी धाम अखंड महायज्ञ: अशोक पराशर पप्पी

लुधियाना: मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड में 8 से 17 फरवरी तक 216 घंटे का अखंड महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। अखंड महायज्ञ को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में भारी उत्साह पाया जा रहा है।दस दिवसीय अखंड महायज्ञ को लेकर महंत प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में देश के विभिन्न राज्यों में गणमान्यों को निमंत्रण देने का क्रम जारी है।इसी क्रम में विधायक अशोक पराशर पप्पी , विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल,विधायक हरदीप सिंह मुंडिया एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश दीवान को यज्ञ में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। निमंत्रण स्वीकार करते हुए अशोक पाराशर पप्पू ने कहा कि यज्ञ एक महानुष्ठान है। जहां-जहां भी यज्ञ हुआ, वहां पर सुख व शांति व खुशहाली का वास हुआ।

उन्होंने कहा कि मां बगलामुखी धाम में होने वाला खंड महायज्ञ पंजाब की अमन शांति व खुशहाली का प्रतीक बनेगा जिसमें मैं भी आकर यज्ञ में आहुतियां डालूंगा और सबके लिए सुख व शांति की मंगल में कामना करूंगा।इस अवसर पर महंत प्रवीण चौधरी ने कहा कि 10 दिवसीय अखंड महायज्ञ को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है यज्ञ को लेकर धाम सेवकों की ओर से पूरी तरह कमर कस ली है और जगह-जगह मां के बुलावे को लेकर निमंत्रण देने का क्रम जारी है। धाम सेवक मंजीत छतवाल ने कहा कि पंजाब गुरु पीरों पीगाबरों की धरती है। इस पवित्र जगह पर हरेक वर्ग के लोग धर्म के प्रति प्रचार व प्रसार में पूरी तन, मन व लगन से सेवाएं दे रहे है। उन्होंने आगे कहा कि यज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी जोरों शोरों से जा रही है इसके लिए धाम टीम प्रशंसा की पात्र है।इस अवसर पर मनप्रीत छतवाल,सुनील महाजन, रमन घई,जितेंद्र सूद, साहिल अग्रवाल, पुरुषोत्तम चौधरी,सुधीर महाजन, सुनील हांडा, विजय गुप्ता,बलजीत तारीखा,गौरव मेहता,संदीप सूद,जतिन सूद, बॉबी मक्कड़, नितेश सूद,सुनील पासी, जनक राज सिंगला,राज सोलंकी,राकेश पासी , तेंजेंद्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, नरेंद्र महाजन,राकेश खेड़ा, दिनेश रैली, गौतम सचदेवा,वरुण जैन,मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता, आदित्य गुप्ता,हरमोहन मल्होत्रा, अभिषेक चोपड़ा,पवन पारिक,रोहित शर्मा,रविंद्र सिंह वालिया, परवेश चढ़ा,सतविंदर ठाकुर, नितिन शर्मा,तुषार बांसल,ओम प्रकाश आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button