लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने परियोजनाओं का शिलान्यास कर किया लोकार्पण

सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का आगमन नगर के रामपुर मथुरा रोड पर स्थित शांति हॉस्पिटल के सामने मैदान में हुआ। सर्वप्रथम उनके द्वारा नूरपुर पुल के पत्थर का शिलान्यास किया गया। जिसके बाद मंत्र उच्चारण के साथ पुल के निर्माण स्थल पर भूमि पूजन कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां पर सर्वप्रथम मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या द्वारा जितिन प्रसाद का स्वागत कर सम्मान किया गया। और वहीं पर विधायक ने संबोधन में कहा कि महमूदाबाद अब विकसित क्षेत्र बनता जा रहा है ।जब पिछली बार लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद महमूदाबाद में आए हुए थे , तब हमने उनको नूर पुल की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था। मैंने बताया था कि सकरा पुल होने की वजह से आए दिन यहां पर जाम लग जाता है। आने वाले समय में भी बहुत से ऐसे काम हैं जिन्हें मोदी और योगी के नेतृत्व में जितिन प्रसाद के मार्गदर्शन में पूरा करना है। अभी विकास कार्य थमेगा नहीं। और अभी बहुत से ऐसे काम हैं जो होने के लिए बाकी हैं। हर वर्ग के लिए यह सरकार बेहतरता के साथ संकल्पित है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाव और मन से भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम जनता करेगी। इसी क्रम में सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सरकार की नीतियों व उद्देश्यों को जनता के सामने रखा। जिसके बाद सीतापुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर द्वारा भी जन समूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि मैं महमूदाबाद की बहू हूं।

जिला पंचायत भी गांव के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। और यह सब भाजपा सरकार में ही संभव हो सकता है। इसके पश्चात सीतापुर के जिला प्रभारी नीरज सिंह द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लगातार गरीबों की सेवा के लिए तत्पर हैं। इससे पहले कई सरकारें आईं मगर क्षेत्र की प्रगति की प्रक्रिया को भाजपा ने ही पूरा किया है। भाजपा का उद्देश्य गरीबी को जड़ से खत्म करना है। भाजपा से सीतापुर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भी जनसमूह को संबोधित कर अपने विचार रखे। इसके बाद सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद देते हुए बताया कि 2014 में क्षेत्र का विकास अधूरा पड़ा था। मेरे द्वारा सदैव से प्रयास किया गया कि तेजी से विकास कार्य हों। और काफी अहम कार्य संपन्न भी हो चुके हैं। अभी भी बहुत काम बाकी हैं। पहले सड़कों की स्थिति बेहद जर्जर थी । और भाजपा के अथक प्रयासों से ही गांजरी क्षेत्र अब मुख्य मार्गों से बेहतर सड़कों के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री व भाई जितिन प्रसाद को धन्यवाद देते हुए प्रणाम करता हूं। नूरपुर पुल का निर्माण एक ऐतिहासिक पहल है। अभी भी कई पुल ऐसे हैं । जिन पर अभी कार्य शुरू होना है।

उन्होंने मंत्री जितिन प्रसाद से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की कायाकल्प करवाने के लिए भी निवेदन किया। और वहीं उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने अपने उद्बोधन के माध्यम से जनता को बताया कि पिछली बार जब मैं आया था । तब विधायक आशा मौर्य ने नूरपुर पुल की जर्जर स्थिति मुझे दिखाई थी। भीषण जाम से अब यहां के लोगों को निजात मिलेगी। क्षेत्र की विधायक आशा मौर्या और सांसद राजेश वर्मा जब भी मिलते हैं तो वह हमारा हाल-चाल भी नहीं पूछते हैं ये लोग सिर्फ विकास कार्यों की बात करना शुरू कर देते हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बेहद कर्मठता के साथ विकास कार्यों में लगे हुए हैं। और उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द उक्त कार्य को शुरू कर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने खुले अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है जैसे केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है वैसे ही महमूदाबाद में भी जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, व विधायक भाजपा का है। इसी कारण से क्षेत्र का बेहतर भविष्य होगा। उन्होंने बताया कि विधायक आशा मौर्य के अथक प्रयासों के कारण ही आज यह संभव हो सका है। बाकी सरकारें खोखली बात करती हैं हम भाजपाई जो कहते हैं वह करते हैं।

उन्होंने बताया कि इसी महीने के आखिरी दिनों में ही नूरपुर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। और मार्च 2024 तक उक्त कार्य भी पूरा हो जाएगा। और अहम ये है कि मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में मानक की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।मानक के हिसाब से गुणवत्ता को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश भी दे दिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम है क्योंकि जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु के विभिन्न परियोजनाओं में जिनकी लागत 85.75 करोड़ की है। ऐसी सौगात ऐतिहासिक कही जाएगी। उन्होंने कहा कि नूरपुर पुल का काम छोटा-मोटा नहीं है लगभग 40 करोड़ की लागत का है। और यह भाजपा सरकार में ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सकरे पुल के कारण सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है। अब जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।

बेबाक अंदाज में उन्होंने कहा कि यह जितिन प्रसाद की देन तो बिल्कुल नहीं है यह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व मोदी की देन है। जनप्रतिनिधियों के दिए गए सुझावों पर विचार विमर्श करते हुए बहुत ही जल्दी अन्य विकास कार्यों को भी भाजपा गति देने वाली है। और वहीं उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ,सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन रमेश बाजपेई, राम कुमार वर्मा , चंद्र भूषण शुक्ला , सुधीर सिंह ,अंब्रिश गुप्ता , संतोष सिंह , सी पी तिवारी , सी पी निगम , संजय वर्मा , रमा शंकर वर्मा , पप्पू सिंह , मोहन प्रसाद बारी , चक्र सुदर्शन पांडे , प्रदीप सिंह , अनिल यादव , राम प्रवेश प्रजापति , आकाश मौर्य , आशीष कुमार , दुर्विज्य यादव , विशाल गुप्ता , अंकुश राज विश्वकर्मा आदि समाजसेवीगणों समेत वहां पर हजारों की संख्या में अन्य गणमान्यगण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button