पीटीओ ने चलाया अभियान, चार अनफिट वाहन किए सीज व छह का चालान

हमीरपुर : गुरुवार को यात्रीकर मालकर अधिकारी ने अनफिट वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसा और अभियान चलाते हुए चार वाहनों को सीज किया और छह वाहनों का चालान किया। इस कार्रवाई से वाहन संचालकों में अफरा तफरी मची रही।
बीते दिन जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सख्त निर्देश दिए थे कि सड़क पर कोई भी अनफिट वाहन नही दौड़ना चाहिए। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी व्यक्त की थी और अनफिट वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। जिसका असर गुरुवार की सुबह से ही सड़कों पर दिखाई दिया। गुरुवार की सुबह पीटीओ चंदन पांडेय ने रोडवेज बस स्टैंड के पास सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दो अनफिट वैन को सीज कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया। इसके साथ ही क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने पर दो तीन पहिया वाहन भी सीज किए गए। इसके अलावा छह अन्य वाहनों का चालान भी किया गया। पीटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अनफिट वाहनों के संचालन को लेकर लगातार कार्रवाई होगी। ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ऐसे वाहनों से न हो। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही और वह चेकिंग टीम की लोकेशन लेते नजर आए।

Related Articles

Back to top button