हमीरपुर : सोमवार को जिलेभर में अटेवा के प्रांतीय नेतृत्व पर जिला महासचिव कमल किशोर और जिला संयोजक मान सिंह राजपूत की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली के लिए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अटेवा जिला प्रभारी अतुल कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर पुरानी पेंशन बहाल करके रहेंगे। अटेवा जिला संयोजक ने कहा कि हमें पुरानी पेंशन को जन आंदोलन बनाना है। स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश मंत्री संजीव त्रिपाठी ने कहा कि हम अटेवा की न्यायिक लड़ाई में हमेशा साथ रहेंगे। जिला प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती ने कहा कि व्यवस्थापिका और न्याय पालिका को सरकार पुरानी पेंशन दे रही है तो कार्यपालिका को क्यों नहीं। जिला महासचिव कमल किशोर ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को सरकार ने कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की थी और शेयर आधारित नई पेंशन जबरन थोप दी थी। इस मौके पर ब्लाक कुरारा के संयोजक जैनेंद्र अनुरागी, नीतिराज सिंह यादव, सहसंयोजक राजेंद्र कुमार, रमेश यादव, संतोष राजपूत, महिला संयोजिका कुरारा शालू सिंह, महिला मंत्री अनीता वर्मा, ऊषा गुप्ता, मालती झा, नीलम गुप्ता, कुलदीप बाल्मीकि, विनोद कुमार सहित जिलेभर में नलकूप विभाग, कृषि विभाग, माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मियों ने पूर्ण समर्थन देते हुए हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अटेवा टीम हमीरपुर की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।