प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर अटेवा के बैनर तले किया प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली के लिए अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों ने आवाज की बुलंद
बलिया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के साथ ही अटेवा बलिया द्वारा जिला अस्पताल में सोमवार को संयोजक समीर कुमार पांडेय व संगठन मंत्री मलय पांडेय के नेतृत्व में अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया गया।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी, जो शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बहुत बड़ा आघात था। अवकाश प्राप्ति के बाद मिलने वाली नई पेंशन के परिणाम द्वारा स्पष्ट है कि यह एक काला कानून है। क्योंकि कर्मचारियों को पेंशन (1300, 1700, 2900 इत्यादि) मिल रही है, जो उनके बुढ़ापे में दवा आदि के लिए भी नाकाफी सिद्ध हो रही है। इस दंश को सफाई कर्मचारी से लेकर आईएएस तक और समाज के निर्माता शिक्षक से लेकर देश की सुरक्षा करने वाले अर्धसैनिक बल सभी झेल रहे हैं। नई पेंशन न तो कर्मचारी के हित में है ना ही सरकार के हित में, इससे कर्मचारी, सरकार व देश सभी का नुकसान हो रहा है। यदि सरकार एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करती है तो कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में तो आएंगे ही, साथ ही देश व सरकार का अरबों रुपये निजी हांथों में जाने से बच जाएगा। सरकार उससे विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्य करेगी।
जिससे देश तरक्की करेगा और खुशहाली की ओर कदम बढ़ाएगा। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों में अटेवा ब्लॉक अध्यक्षों की अगुआई में सभी शिक्षकों ने अपने अपने कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर कार्य करते हुए अपना प्रतिरोध दर्ज किया। इसके साथ ही जिले के तमाम सामुदायिक केंद्रों, कृषि विभाग, लेखपाल संघ, पीडब्ल्यूडी विभाग, विकाश भवन, सिंचाई विभाग आदि में काला दिवस मनाते हुए कर्मचारियों ने कार्य किया।माध्यमिक के साथियों ने घर से ही अपना प्रतिरोध दर्ज किया। इस मौके पर राकेश कुमार मौर्य जिला महामंत्री, विनय राय जिला प्रवक्ता, अखिलेश सिंह उपाध्यक्ष, लाल बहादुर शर्मा उपाध्यक्ष, योगेंद्र नाथ पांडेय महासंघ अध्यक्ष, आरबी यादव, अशोक सिंह डीपीए अध्यक्ष, राकेश सिंह, पुष्पा जी, सुषमा पांडेय, सुनीता राय, धर्मेंद्र तिवारी, राम निवास यादव पीडब्ल्यूडी अध्यक्ष, डा सुशील तिवारी अध्यक्ष महासंघ विकाश भवन, पंकज सिंह, संजय पांडेय, मुकेश सिंह अध्यक्ष पोस्ट ऑफिस, संजीव सिंह, राजीव गुप्ता, गणेश सिंह, अभिषेक राय, अजय चौबे, मुकेश गुप्ता, सत्य देव जी, अन्नू सिंह, रंजना पांडेय, अजीत सिंह, सरवत अफरोज, पंकज कुमार, रामजी वर्मा आदि तमाम विभाग के शिक्षक/कर्मचारी साथियों ने काली पट्टी बांध विरोध दर्ज किया।