बलिया। वाई फाई नेटवर्क लगाने के नाम पर चार लाख पांच हजार चार सौ पचास रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मनियर थाना के देवरार निवासी अविनाश शुक्ला की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अविनाश शुक्ला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि रानू सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी हरीगढी थाना माखी जनपद उन्नाव और अंकित गौतम, राम मोहन सिंह निवासी हरीगढी थाना माखी जिला उन्नाव व हिमांशु पुत्र निवासी तेलीयानी ईटकुटी थाना माखी के द्वारा उसके स्कूल के बगल में खाली जमीन में वाई फाई छतरी लगाने के लिए भूमि चिन्हित किया। उन्होंने किराया 25 हजार देने व एक नौकरी देने का आश्वासन दिया। उन्होंने हमें डाक से लेटर भेजा तथा छतरी लगाने के लिए 405450 (चार लाख पांच हजार चार सौ पचास) रुपये ऐठ लिया। जिसके बाद उन्होंने 12 लाख रुपये मांगा। कहा कि आपके गांव का दूसरा व्यक्ति छतरी लगाने के लिए पूरा पैसा दे रहा है। जब अविनाश शुक्ला ने अपना चार लाख पांच हजार चार सौ पचास रुपये मांगने लगे तो सभी आरोपी मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।